
चंदौली। अलीनगर के सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम तेल डिपो के ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल कर दिया है। इससे पूर्वांचल के 12 जिलों में तेल की आपूर्ति बाधित हो गई है। ट्रांसपोर्टर टैंकरों के चालान व लोडिंग को लेकर आक्रोशित हैं। वहीं अधिकारी कुछ टैंकरों को ब्लैक लिस्टेड किए जाने का हवाला दे रहे हैं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गेट पर खड़ा टैंकर हटवाया। इसके बाद डिपो में तेल की लोडिंग व अनलोडिंग शुरू हुई।

अधिकारियों के रवैये से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने सोमवार को सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में प्रदर्शन किया। इसके बाद गेट संख्या एक पर टैंकर खड़ा कर दिया। इससे डिपो में टैंकरों में तेल की लोडिंग व अनलोडिंग का काम ठप हो गया। इससे उहापोह की स्थिति पैदा हो गई। भारत पेट्रोलियम के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को गेट से हटवाया। इसके बाद तेल की लोडिंग व अनलोडिंग शुरू हो सकी। अधिकारियों का कहना रहा कि कुछ टैंकरों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इसकी वजह से उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। ट्रेकर मालिक व ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि जिन वाहनों को ब्लैक लिस्टेड किया गया था उन वाहनों को कोर्ट ने रिलीज कर दिया है। अधिकारी बेवजह दलील देकर टैंकरों की लोडिंग नहीं होने दे रहे। अफसरों के मनमाने रवैये से ऐसी स्थिति पैदा हुई है।