fbpx
क्राइमभदोहीराज्य/जिला

नक्सली आहट से दहशत, खतरनाक बम, जान से मारने की धमकी, 17 लाख की रंगदारी

भदोही। नक्सलवाद के लिहाज से एक अरसे से शांत पूर्वांचल की फिजा में रविवार को नक्सल आहट सुनाई दी। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कायस्थान गांव में एक स्थान पर बम रखे होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गोपीगंज थाने की फोर्स पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। मौके से एक पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें नक्सलियों की ओर से धमकी देने के साथ एक केमिकल व्यवसायी और चार प्रधानों से 17 लाख रुपये की मांग की गई है। गांव के लोग सकते में आ गए। पुलिस की अब तक की जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। बम को निष्क्रिय करने के लिए रामनगर वाराणसी से बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है।

प्रधान ने पुलिस को दी सूचना
रामपुर कायस्थान गांव के प्रधान ने गांव में बम मिलने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। गांव के लोगों से पूछताछ भी की गई। मौके से जो पत्र मिला उसमें 17 लाख रुपये की मांग की गई है। केमिकल व्यवसायी जमालुद्दीन से 10 लाख और अन्य चार ग्राम प्रधानों से सात लाख रुपये की मांग की गई है। धमकी दी गई है कि रकम नहीं मिली तो जान से खत्म कर दिया जाएगा। बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में जुटा है जबकि पुलिस पत्र की सत्यता जांचने में जुट गई है। व्यवसायी और प्रधानों को सुरक्षा प्रदान की गई है। एसपी रामबदन सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की मानीटरिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Back to top button