fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

एक्शन मोड में एसपी, चाौकी प्रभारी, चार सिपाही लाइन हाजिर

चंदौली। कानून व्यवस्था को लेकर शासन की सख्ती के बाद पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल भी एक्शन मोड में आ गए हैं। पिछले दिनों मुगलसराय और चंदौली कोतवाल को लाइन हाजिर करने के साथ ही लंबे समय से थानों में जमे 71 आरक्षी और दारोगाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया। अबकी धीना थाने के महुजी चैकी पर कप्तान की नजर टेढ़ी हुई है। दो भाइयों के बीच जमीन संबंधी विवाद में लापरवाही और गड़बड़ी के आरोप में चाौकी प्रभारी और चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित ने पुलिसवालों की गड़बड़ी का वीडियो पीड़ित ने एसपी को दिखाया था। यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बूथ स्तर से एक भाजपा पदाधिकारी की पिटाई भी कर दी थी। लिहाजा शिकायतों की पुष्टि होने के बाद चाौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्रदेव यादव, आरक्षी आलोक सिंह, प्रफुल्ल यादव और मनोज को लाइन जाहिर कर दिया। एसपी की कार्रवाई से महकमे में खलबली मची हुई है। कप्तान के तेवर देख लापरवाह पुलिसकर्मी सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Back to top button