fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः छात्र को डांटने पर अभिभावक ने अध्यापक को बच्चों के सामने ही पीटा, मुकदमा

मुरली श्याम

चंदौली। छात्र को डांटने की बात से नाराज एक अभिभावक ने बुधवार को बच्चों के सामने ही शिक्षक की पिटाई कर दी। मामला बबुरी थाना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकोढ़वा का है। पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकोढ़वा में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त अमोघपुर निवासी मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को पठन-पाठन के दौरान ही स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र आशीष और गोलू आपस में लड़ाई करने लगे। दोनों को डांटकर मामले को शांत कराया। अकोढ़वा का रहने वाला छात्र आशीष घर गया और अपने पिता को यह बात बताई। आरोप है कि उसके पिता संतोष तमतमाए विद्यालय पहुंचे और शिक्षक मनोज पांडेय से उलझ गए। कालर पकड़कर मारते हुए कक्षा से बाहर तक ले आए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गया। घटना के समय विद्यालय में रसोइयां, छात्र और अन्य अध्यापक भी मौजूद थे। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ धारा 186, 323, 504, 506, 332, 353 और 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। घटना से शिक्षकों में खासा आक्रोश व्याप्त है।

Back to top button