fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी एंबुलेंस, बाल-बाल बची मरीज व तीमारदारों की जान, मचा हड़कंप

तरुण भार्गव

चंदौली। बबुरी थाना के गोगहरा गांव के समीप मंगलवार को मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मरीज व  तीमारदार बाल-बाल बच गए। घटना के बाद हडकंप मचा रहा। सड़क पर काम कर रहे मनरेगा मजदूरों व आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस को सीधा कर सड़क पर लाया।

 

गोगहरा गांव से डिलीवरी की मरीज व तीमारदार को लेकर संयुक्त चिकित्सालय जा रही थी। जैसे ही स्वास्थ्यकर्मी गांव के बाहर पहुंचे, तभी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर अचानक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे हड़कंप मच गया। सड़क किनारे काम कर रहे मनरेगा मजदूर व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लोगों ने किसी तरह एंबुलेंस को सीधा किया। इसके बाद गोगहरा निवासी तौसीफ अहमद उर्फ पिंटू शेख ने ट्रैक्टर से खींच कर एंबुलेंस को सीधा किया। घटना में एंबुलेंस में सवार मरीज समेत सभी बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होने पर डाक्टर एमपी यादव मौके पर पहुंच गए।

Back to top button