
तरुण भार्गव
चंदौली। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षकों को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने राहत दी है। उन्हें अपनी पसंद के जिले में कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिले से भी शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी होने के बाद चकिया ब्लाक में नियुक्त नौ अध्यापकों को विदाई दी गई।
68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में चयनित शिक्षकों को उनके पसंद का जिला आवंटित नहीं हुआ तो उन्होंने शिक्षा विभाग के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी। कार्ट ने सुनवाई के बाद शिक्षकों के पक्ष को सही ठहराया और उन्हें पसंद के जिले में भेजने का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को आवंटित जनपद के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी चकिया ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि अपने विद्यालय के संबंधित अध्यापक को 11 से 13 जुलाई तक कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। चकिया ब्लाक के नौ शिक्षकों को विदाई दी गई। इस अवसर पर शिक्षक नेता अजय गुप्ता, विनय सिंह, अनिल यादव, विवेकानंद, विशाल राठौर, आरकेंद्र, प्रभात, संदीप, पुष्पराज, केके, राहुल, राजेश, एआरपी बाबूलाल व वेदप्रकाश इत्यादि शिक्षक मौजूद रहे।