fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

जानिए यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में किस स्थान पर है अपना चंदौली, कितना रहा जिले का रिजल्ट प्रतिशत, किस विद्यालय का दबदबा

चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो चुका है। चंदौली में हाईस्कूल में 88.83 प्रतिशत छात्र सफल हुए वहीं इंटरमीडिएट का सफलता प्रतिशत 82.91 है। प्रदर्शन के लिहाज से चंदौली का स्थान प्रदेश में संतोषजनक नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिला 60वें स्थान पर है तो 12वीं में 34वें स्थान से संतोष करना पड़ा है। जिलावार टापरों की सूची जारी की गई है। इंटर में जिले के शहाबगंज इलाके के ओलीपुर स्थित श्री भोलनाथ इंटर कालेज के छात्र रितेश कुमार जायसवाल ने टाप किया है। वहीं सकलडीहा इंटर कालेज की छात्रा अंजू यादव ने 92.67 फीसद अंक हासिल कर हाईस्कूल में टाप किया है।

इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र व विद्यालय
इंटरमीडिएट में रितेश कुमार जायसवाल ने 500 में 454 अंक हासिल किया है। उन्होंने 90.80 फीसद अंक हासिल किए हैं। इसी प्रकार राजकुमार इंटर कालेज भुजना के छात्र किशन कुमार गुप्ता ने 89.20 फीसद, हरिद्वार इंटर कालेज कमालपुर की छात्रा संध्या वर्मा भी 89.20 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं रामदेव मिर्जा देवी इंटर कालेज महेशुआ नईबाजार की छात्रा प्रगति गुप्ता तीसरे स्थान पर रहीं। किसान इंटर कालेज सैदूपुर की छात्रा जीनत अंसारी 87.20 फीसद अंक हासिल कर चौथे, आरएन इंटर कालेज बैरी के छात्र आकाश विश्वकर्मा 87 फीसद अंकों के साथ पांचवें, हरिद्वार इंटर कालेज कमालपुर की छात्रा प्रिया राय 86.80 फीसद अंकों के साथ छठवें, खंडवारी देवी इंटर कालेज चहनियां की छात्रा अंकिता यादव 86.60 और आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया के छात्र हर्षवर्धन सिंह भी इतने ही अंक हासिल कर जिले की टाप टेन रैंकिंग में सातवें स्थान पर रहे। नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय के छात्र अभय शर्मा 86.40 फीसद अंकों के साथ आठवें, हरिद्वार इंटर कालेज कमालपुर की छात्रा आंचल मौर्या 86.20 फीसद अंक के साथ नवें और भगवानदास इंटर कालेज एकौना के छात्र धीरज सिंह 86 फीसद अंकों के साथ दसवें स्थान पर रहे।

जानिए हाईस्कूल के मेधावी छात्र व विद्यालय

सकलडीहा इंटर कालेज की छात्रा अंजू यादव ने 92.67 फीसद अंक हासिल कर जिले में टाप किया है। काशीनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड सैयदराजा की छात्रआ अभिलाषा कुमारी ने 92.50 के साथ दूसरे, हरिद्वार इंटर कालेज कमालपुर के छात्र आशुतोष शर्मा ने 92.33 फीसद अंक के साथ तीसरे, सकलडीहा इंटर कालेज की छात्रा खुशी दुबे ने 92.17 फीसद अंक व डीजी इंटर कालेज इलिया की छात्रा अंशु भी इतने ही अंक हासिल कर चौथे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार भारतीय इंटर कालेज भरूहिया के छात्र राघवेंद्र यादव ने 91.90 फीसद अंक और डीजी इंटर कालेज इलिया की छात्रा अपर्णा ने 91.83 फीसद अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। किसान इंटर कालेज बरहनी के छात्र सत्यम राय ने 91.67 फीसद अंक हासिल कर छठवां, हरदेव इंटर कालेज आदमपुर के छात्र अनुज कुमार यादव ने 91.50 फीसद के साथ सातवां, बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़ के छात्र अभिषेक मौर्या ने 91.33 फीसद अंक के साथ आठवां, जटाधारी इंटर कालेज मारूफपुर की छात्रा श्वेता यादव ने 91.17 फीसद अंकों के साथ नवां तो आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया के की छात्रा गुलफ्सा ने 91.00 आदर्श विद्या मंदिर इंटर कालेज महगांव पपौरा की छात्रा तन्वी सिंह ने इतने ही अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया।

Back to top button