fbpx
चंदौलीराज्य/जिलारिजल्ट्स

चंदौलीः सफल होने की कहानी टापर्स की जुबानी, किसी ने गरीबी को हराया तो किसी ने कड़ी मेहनत से सफलता का परचम लहराया

REPORTER: मुरली श्याम

चंदौली। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल की परीक्षा में सकलडीहा इंटर कालेज की छात्रा अंजू यादव ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाप किया तो इंटर मीडिएट की परीक्षा में 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्री भोला नाथ इंटर कालेज शहाबगंज के छात्र रितेश जायसवाल अव्वल रहे। दोनों ही विद्यार्थियों ने विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया।

हाईस्कूल टापर अंजू को बधाई देते क्षेत्रीय लोग

किसान की बेटी ने गरीबी को दी मात, आईएएस बनना लक्ष्य
हाईस्कूल की परीक्षा में 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली तेनुवट गांव निवासी  अंजू यादव सात भाई बहनों में पांचवें नंबर पर हैं। पिता रामलक्षन यादव लघु किसान हैं और माता चमेली देवी गृहणी। घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पढ़ाई करते हुए पिता के काम में हाथ भी बंटाना पड़ता है। अंजू कहती हैं कि सफलता का श्रेय परिवार को जाता है। पिता और बड़ी बहने हौसला देती हैं। पिता चाहते हैं कि मैं आईएएस बनूं। मेरा भी यही सपना है। लेकिन इसके पहले घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो सके इसके लिए कोई सरकारी नौकरी करने का लक्ष्य है। ताकि घर की आर्थिक स्थित दुरुस्त करने के साथ पढ़ाई भी जारी रख सकूं। अंजू की की सफलता से परिजन काफी गदगद हैं। जैसे ही रिजल्ट जारी हुए अंजू के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। अंजू कहती हैं कि घंटों किताबों में सिर खपाने से अच्छा है कि जितना भी पढ़ो एकाग्र होकर पढ़ो।

इंटरमीडिएट टापर रितेश को मिठाई खिलाते मित्रगण

इंजीनियर बनना चाहते हैं इंटरमीडिएट टापर रितेश
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाप करने वाले शहाबगंज कस्बा निवासी रितेश कुमार जायसवाल का सपना इंजीनियर बनना है। पिता अजय जायसवाल मूलतः किसान हैं। लेकिन उनकी साइकिल की दुकान भी है। माता कनकलता गृहणी हैं। टॉपर छात्र के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मित्रों व आस पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रितेश जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को दिया है।

Back to top button