चंदौली। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को मुगलसराय तहसील के समीप खतौनी में नाम चढ़ाने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस लेते लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को अलीनगर थाने लाकर पूछताछ की गई। शिकायतकर्ता वसीम खान से तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी वसीम खान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत करते हुए बताया कि खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए तहसील का चक्कर काट रहे हैं। बहादुरपुर सर्किल के लेखपाल बजरंगबली विश्वकर्मा नाम चढ़ाने के बदले दस हज़ार रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। शिकायत के बाद एंटी करप्शन की छह सदस्यी टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। मंगलवार को मुगलसराय तहसील के ठीक सामने राम अशीष बिंद की चाय पान की दुकान के सामने शिकायतकर्ता वसीम खान ने लेखपाल को बुलाया और एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए केमिकल युक्त नोट जैसे ही लेखपाल को पकड़ाए टीम ने उसे दबोच लिया। लेखपाल का हाथ धुलवाया गया तो उसका हाथ और पानी का रंग लाल हो गया। टीम लेखपाल को हिरासत में लेकर अलीनगर थाने ले आई। साथ ही प्रकरण के संबंध में पूछताछ किया। इसके बाद इसके बाद आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक अशोक सिंह, निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, शैलेश कुमार राय, सुनील कुमार यादव, अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।