क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गंगा दशहरा के दिन परिवार में मातम, नहाते वक्त चार बालक डूबे, एक की मौत

चंदौली। गंगा दशहरा के दिन गुरुवार को धानापुर थाना के नरौली घाट पर गंगा में स्नान करते वक्त चार बालक पानी में डूब गए। आसपास मौजूद मल्लाहों ने अथक प्रयास कर चारों को बाहर निकाला। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। उपचार के बाद शेष तीन बालकों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी। घटना से कोहराम मच गया।

गंगा में डूबे बालक को अस्पताल ले जाता युवक

धानापुर कस्बा निवासी मोहन बिंद का 12 वर्षीय पुत्र अभिमान तीन चार साथियों के साथ गंगा में स्नान करने के लिए नरौली गंगा घाट पर गया था। चारो बालक नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गए। यह देख घाट पर मौजूद मल्लाह पानी में कूद पड़े। अथक प्रयास कर किसी तरह सभी को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने अभिमान को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन बालकों के स्वास्थ्य में उपचार के बाद सुधार होने पर छुट्टी दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसलिए उनकी सहमति से पंचायतनामा कराकर शव सुपुर्द कर दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!