चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 10 जून को जिले के 277 जोड़े एक-दूजे के हो जाएंगे। छह ब्लाकों में आयोजन होगा। समाज कल्याण के साथ ही संबंधित विभाग इसकी तैयारी में जुटे रहे। चकिया, शहाबगंज व नियामताबाद ब्लाक में सामूहिक विवाह नहीं होगा। योजना के तहत कुल एक हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। सत्यापन के बाद 277 का विवाह कराया जाएगा। पूर्व में विवाह की तिथि 27 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन विधानसभा सत्र चालू होने से जनप्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी की वजह से आयोजन की तिथि टाल दी गई थी।
शासन की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए बजट जारी किया गया था। इसके लिए नौ ब्लाकों में कुल एक हजार से अधिक आवेदन आए थे। सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 277 जोड़ों का विवाह शुक्रवार को संपन्न होगा। योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/ विधवा/ परित्यक्तता/ तलाकशुदा महिलाओं के विवाह उनकी सामाजिक/ धार्मिक मान्यता व परम्परा/ रीति-रिवाज के अनुसार कराया जाएगा। नौगढ़, सदर, बरहनी, चहनियां, धानापुर व सकलडीहा में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। पूर्व में सामूहिक विवाह की तिथि 27 मई को नियत की गई थी, लेकिन विधानसभा सत्र चलने के कारण तिथि को आगे बढ़ा दिया गया। समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्या का कहना रहा कि चकिया, शहाबगंज व नियामताबाद विकास खंडों को छोड़ शेष छह ब्लाकों में 277 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
छाया शेड व पेयजल की रहेगी व्यवस्था
तपती गर्मी में आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से ब्लाकों में छाया शेड व पेयजल की मुक्कमल व्यवस्था की गई है, ताकि वर के साथ वधू पक्ष के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही मिष्ठान व भोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।