fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली के छह ब्लाकों की रिक्त पड़ी कोटे की 14 दुकानों का होगा आवंटन, डीएम ने नामित किए नोडल अफसर

चंदौली। जिले में रिक्त पड़ी छह ब्लाकों में कोटे की 14 दुकानों का आवंटन शीघ्र होगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसके लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। साथ ही ग्राम सभाओं में खुली बैठक व प्रस्ताव के लिए तिथि भी निर्धारित कर दिया है। कोटे की दुकानों के आवंटन से कार्डधारकों को राहत होगी।

ग्राम पंचायतों में होगी खुली बैठक
सदर ब्लाक के बेदहा गांव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोटे की दुकान के आवंटन के लिए सहायक निदेशक बचत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 18 जून को बैटक होगी। हलुआ में अनारक्षित कोटे की दुकान के लिए 17 जून को बैठक होगी। जिला कृषि अधिकारी नोडल बनाए गए हैं। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित धानापुर में 20 जून को नोडल अधिकारी जिला मत्स्य अधिकारी की देखरेख में खुली बैठक होगी। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोनिया में 21 जून को जिला अर्थ व संख्या अधिकारी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित गौरी में 22 जून को क्रीड़ा अधिकारी, अनारक्षित परनपुर कला में 23 को जिला सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में खुली बैठक होगी। नियामताबाद ब्लाक के बखरा में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दुकान के लिए 20 जून को पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, चहनियां के नौदर में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षित कोटे की दुकान के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी की देखरेख में 17 जून, डेरवा कला में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दुकान के लिए 20 को समाज कल्याण अधिकारी, पुरा गनेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित दुकान के लिए 21 को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, धानापुर ब्लाक में अनारक्षित प्रेमाश्रयपुर में 17 जून को भूमि संरक्षण अधिकारी, शांतिपुर तोरवा में 20 को दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी खुली बैठक कराएंगे। बरहनी ब्लाक के छतेम में महिला के लिए आरक्षित दुकान के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में 17 जून व नौगढ़ के देवदत्तपुर में अनारक्षित दुकान के लिए डीपीआरओ की मौजूदगी में 17 जून को खुली बैठक होगी। इसमें कोटे के लिए प्रस्ताव व मतदान होगा।

Back to top button