चंदौली। कह सकते हैं कि बलुआ थाना क्षेत्र का इटवां गांव चोरों के निशारे पर है। चोर पिछले कुछ महीनों में आधा दर्जन घरों को खंगाल चुके हैं। पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। शनिवार की रात चोरों ने एक और घर को निशाना बनाते हुए नकदी सहित 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना से घर के लोग जहां सदमे में हैं वहीं गांव में दहशत है। चोर लकीर का फकीर बनी हुई है।
इटवां गांव निवासी दयानंद पांडेय वाराणसी में रहकर नौकरी करते हैं। घर परं पत्नी अंजली और बच्चे रहते हैं। शनिवार की रात परिवार के लोग भोजन के बाद सो गए। देर रात गली के रास्ते घर में घुसे चोर बक्सा और अटैची ले गए। बक्से में चार हजार रुपये नकदी सहित अंजली उसकी ननद किरण और खुद दयानंद के सोने और चांदी के आभूषण रखे थे। भुक्तभोगी के अनुसार आभूषणों की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये है। सुबह घर के लोगों को जानकारी हुई तो सन्न रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। कैलावर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से गांव वाले दहशत में हैं। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में आनंद तिवारी, मुनीर अंसारी, शंकर मौर्य सहित आधा दर्जन घरों को चोर खंगाल चुके हैं।
1 minute read