fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने तीन वाहनों में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल, नाराज ग्रामीणों ने फूंक दिया ट्रक

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कांटा गांव के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने बारात में जा रहे तीन वाहनों में टक्कर मार दी। इससे वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौका देखकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया।


बिशनपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर के बेटे की सत्यप्रकाश की शादी के लिए बारात सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर के लिए रवाना हो रही थी। इसी बीच बीच रास्ते में ही एक अनियंत्रित ट्रक ने बारात जा रहे तीन लग्जरी वाहनों में टक्कर मार दी। इससे वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव निवासी सर्वजीत विश्वकर्मा, कांटा गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता, बिशनपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर तथा जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील के चतरा गांव के सनी यादव शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां सर्वजीत विश्वकर्मा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सैयदराजा और चंदौली कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Back to top button