fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः चार पहिया वाहन स्वामी रहें सावधान, खास डिवाइस की मदद से चोरी हो रहीं गाड़ियां, पकड़ा गया गैंग तो हुआ खुलासा

चंदौली। स्वाट टीम और मुगलसराय पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। इसी गिरोह ने बीते 27 अप्रैल को मुगलसराय के रविनगर इलाके से घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो उड़ा दी थी। वाहन चोर एलएन-की और ओबीडी सेंसर के जरिए आसानी से वाहनों का लाक खोलते थे और गाड़ी स्टार्ट कर ले भागते थे। आरोपियों के पास से चोरी के तीन वाहन, तीन तमंचा, कारतूस, डिवाइस और मोबाइल बरामद किया गया।


एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस की इस कामयाबी को साझा करते हुए बताया कि स्वाट, सर्विलांस और मुगलसराय पुलिस ने करवत पड़ाव के पास से चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह विभिन्न स्थानों से एलएन की और ओबीडी सेंसर मशीन के जरिए चार पहिया वाहन का लाक तोड़कर उसे चोरी करता था। एलएन की के जरिए वाहनों का लाक आसानी से खुल जाता है। चोरी की गाड़ियों को कम दाम में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। जिस गाड़ी की चोरी करते हैं उसके आगे पीछे अन्य गाड़ियों से खुद भी चलते हैं और सुरक्षा के लिए तमंचा भी रखते हैं। सीसी टीवी कैमरे से बचने के लिए वाहनों का नंबर प्लेट हटाकर रखते थे। फरवरी माह में जैन मंदिर ओबरा सें स्कार्पियो चोरी की और 27 अप्रैल को मुगलसराय के रविनगर इलाके से नई माडल स्कार्पियो उड़ा दी। पुलिस की नजर से बचने को बिहार का फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया। एसपी ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस केे हाथ लगे आरोपियों में इद्दू अंसारी ललिया पहाड़ झारखंड, सूर्यदूर यादव मंझौली पलामू झारखंड, अशरफ अली कुसडिहरा थाना रोहतास बिहार, दीपक उराव गड़वा झारखंड और मोख्तार अंसारी गड़वा झारखंड शामिल हैं। पुलिस और सर्विलांस टीम में शैलेंद्र प्रताप सिंह, आनंद कुमार, अमित यादव, घनश्याम वर्मा, महमूद आलम, रमेश यादव, अमित मिश्रा आदि शामिल रहे।

 

वाहन स्वामी ने एसपी सहित पुलिस टीम को किया सम्मानित
रविनगर से चोरी गई स्कार्पियो बरामद होने के बाद गदगद वाहन स्वामी ने चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल सहित पुलिस और सर्विलांस टीम का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वाहन स्वामी ने बताया कि उसने गाड़ी के मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को बरामद कर लिया।

Back to top button