चंदौली। अब तक अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाने वाले चकिया एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने चकिया स्थित अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कार्रवाई का हंटर चलाया। शुक्रवार को औचक निरीक्षण में भारी अनियमितता मिलने के बाद आरव अल्ट्रासाउंड केंद्र को सीज कर दिया गया। कार्रवाई से अवैध पैथोलाजी केंद्र चलाने वालों में खलबली मच गई।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने एडिशनल सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साथ चकिया में संचालित उन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की जहां लिंग परीक्षण किए जाने, बगैर लाइसेंस और डॉक्टर के सेंटरों का संचालन करने संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में आरव अल्ट्रासाउंड केंद्र पर व्यापक अनियमिता मिली। धमेंद्र यादव नामक व्यक्ति केंद्र को संचालित करता था। यहां न तो रजिस्टर दुरुस्त मिला ना ही कोई चिकित्सक मौजूद था। एसडीएम के निर्देश पर तत्काल केंद्र को सीज कर दिया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगे भी औचक निरीक्षण जारी रहेगा।