चंदौली। मनराजपुर प्रकरण की जांच करने शुक्रवार को गैगेस्टर कन्हैया यादव के घर पहुंची सीबीसीआईडी वाराणसी की टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। मृतका निशा के पिता कन्हैया यादव ने यह कहते हुए जांच टीम का सहयोग करने से इंकार कर दिया कि जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआई ही मामले की जांच करेगी। तकरीबन दो घंटे इंतजार के बाद तीन सदस्यीय टीम के सदस्य वापस लौट गए।
सीबीसीआईडी टीम दोपहर 12 बजे कन्हैया यादव के घर पहुंची। शुक्रवार को मृतका की तेरहवीं थी। घर पर पूजा पाठ चल रहा था। टीम के सदस्यों ने दो घंटे तक इंतजार किया। पूजा खत्म होते ही सीबीसीआईडी टीम में शामिल डिप्टी एसपी सुनीता सिंह, इंस्पेक्टर मोहित यादव और राकेश यादव घर में दाखिल हुए। लेकिन कन्हैया यादव ने सीबीसीआईडी से मामले की जांच कराने से साफ इंकार कर दिया। कहा कि उसे टीम की जांच पर भरोसा नहीं है। सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में जांच होनी चाहिए। सुनीता सिंह ने बताया कि वादी ने जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया। उनकी मांग सीबीआई से जांच कराने की है। इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।