fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चुनाव में जनता से किया वादा पूरा करने जा रहीं पूर्व विधायक मनोज डब्लू की बहन मीना सिंह, मुफ्त प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की बहन मीना सिंह ने विधान सभा चुनाव में सैयदराजा की जनता से वादा किया था कि जल्द ही महिला सशक्तिकरण और गरीब वर्ग के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी को बड़ा कदम उठाएंगी। अपने वादे को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है…

चंदौली। सावी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के जरिए महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न विधाओं मसलन कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स, जैविक खेती, और पंचगव्य की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे स्वावलंबी बन सकें। सैयदराजा स्थित खोवा मंडी के पास 11 जून से केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह ने इसकी पहल की है।

रविवार को पत्रकार वार्ता में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह ने बताया कि महिलाएं स्ववलंबी बन सकें और खुद का उद्योग स्थापित कर सकें इसके लिए सावी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत की गई है। इसके अलावा गरीब वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए जल्द ही गुरुकुल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। महिलाओं औरे बालिकाओं को मुफ्त प्रशिक्षण देने के साथ रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। 11 जून के सैयदराजा में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। इच्छुक महिलाएं 8081949494 पर संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकती हैं।

Back to top button