fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना : मुफ्त कोचिंग के लिए पंद्रह मई तक करें आनलाइन पंजीकरण, परीक्षा की तिथि निर्धारित

चंदौली। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सत्र 2022-23 के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 15 मई तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को कोचिंग का लाभ मिलेगा।

 

सरकार ने गरीब व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की है। इसके तहत अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलती है, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपना भविष्य संवार सकें। इसके लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं निर्धारित तिथि पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में भी भाग लेना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

 

जानिए कैसे करें आवेदन

जिला समाज कल्याण नागेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि वेबसाइट http://abhuday.up.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण करना होगा। विभाग की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। जेईई के लिए 18 मई, एनईईटी के लिए 19, एनडीए व सीडीएस के लिए 20 व यूपीएससी व यूपीपीएससी के लिए 21 मई को परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर दो से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Back to top button