
चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत मनराजपुर गांव में हुए बवाल और ग्रामीणों की मांग पर देर रात सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया। आरोप है कि गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गैंगेस्टर कन्हैया को पकड़ने गई पुलिस ने उसके परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट की। इसी दौरान उसकी बड़ी पुत्री 20 वर्षीय गुड़िया यादव की मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया और पुलिसकर्मियों की पिटाई के साथ वाहन भी तोड़ दिया। सपा नेता भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। देर रात आईजी के सत्यनारायण भी डीएम और एसपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार वालों से घटना की जानकारी ली। तहरीर के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन दिया और फौरी कार्रवाई के तौर पर सैयदराजा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। कार्रवाई के बाद नाराज ग्रामीण शांत हुए। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी। पीड़ित परिवार से मिली तहरीर के आधार पर जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सैयदराजा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।