चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के करनौल गांव में सोमवार को हृदयविदारक घटना घटी। ठूंठ के साथ गरीबों के 16 कच्चे घर धू-धूकर जल गए। हर तरफ चीख पुकार मच गई। घरों में कुछ भी शेष नहीं बचा। जानकारी होते ही एसडीएम चकिया प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और प्रभावितों को फौरी मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए।
करनौल गांव के सिवान में किसी ने फसल अवशेष जला दिए। हवा का साथ पाकर आग ने तेजी से बस्ती का रुख कर लिया। नहर और सड़क को पार करती आग गरीबों की बस्ती तक पहुंच गई। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही एक-एक कर 16 घर जलने लगे। लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर चीख पुकार मच गई। गरीब बेबस नजरों से अपने आशियाने को जलता हुआ देखते रहे। अगलगी की घटना में सभी 16 घरों में रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम पीपी मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी 16 परिवार को रहने के लिए शहाबगंज ब्लॉक परिसर में व्यवस्था कराने, खाने, पीने की तत्काल व्यवस्था, तिरपाल, मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कराने, फूड पैकेट्स और अन्न की व्यवस्था, पीने के पानी के लिए तत्काल दोनो हैंडपंप को ठीक करवाने के निर्देश दिए।