fbpx
चंदौलीराज्य/जिलासंस्कृति एवं ज्योतिष

चंदौली: गहिरी में श्रीमद्भागवत कथा का समापन, आखिरी दिन भी बही ज्ञान व भक्ति की बयार

चंदौली। सदर ब्लाक के गहिरी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार की शाम समापन हो गया। आखिरी दिन भी भक्ति और भाव की बयार बही। ज्योतिषाचार्य पुराण प्रवक्ता जयंतुजय महाराज ने कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाती है यह भगवान श्री कृष्ण और सुदामा प्रसंग से समझ सकते हैं। सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने सखा से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे। द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है, जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा…सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे। सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया…कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। कृष्ण सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया। उन्हें कुबेर का धन देकर विदा किया। जब भी भक्तों पर विपदा आई प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं। व्यास ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है। इस अवसर सुरेश पांडे, डॉक्टर महेंद्र नारायण पांडे, डॉक्टर आलोक पांडे, डॉक्टर अमित पांडे, अनिल पांडे, गोल्डन पांडे, चहेटू गुरू, विधायक रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख चंदौली संजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर, रतन पाठक, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडे, बीजेपी जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि रहे। वरिष्ठ बीजेपी नेता डा. केएन पांडेय ने आभार व्यक्त किया।

Back to top button