
REPORTER: मुरली श्याम
चंदौली। चंदौली में अगलगी की घटनाओं ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। संकट के इस समय में फायर ब्रिगेड की खामियां उजागर हो रही हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए प्रदेश सरकार को घेरा है। रविवार को भिखारीपुर में गेहूं की फसल में लगी आग को बुझाने पहुंचे दमकल वाहन को खुद धक्का लगाना पड़ गया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि भाजपा के धक्कामार राज में जनता के लिए बनी उत्तर प्रदेश की आपातकालीन सेवाएं स्वयं संकट में हैं। अब ये स्वयं जनता के सहारे हैं। ये कैसा विरोधाभास है।
भिखारीपुर में 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर हो गई थी राख
रविवार को भिखारीपुर गांव में आग लगने से एक दर्जन किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों की सूचना के बाद दो घंटे बाद तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। एक वाहन खेत में ही फंस गया तो मौजूद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने धक्का देकर बाहर निकाला।