चंदौली। ग्राम पंचायत के पांच तालाबों पर 25 वर्ष से अवैध कब्जा जमाने के आरोपित चकिया के मुड़हुआ उत्तरी निवासी लल्लन उपाध्याय के खिलॉफ मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने आरोपित की तकरीबन 20 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की। एसडीएम न्यायालय ने आरोपित पर एक करोड़ एक लाख 68 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
मुड़हुआ गांव निवासी लल्लन उपाध्याय पर ग्राम पंचायत के पांच तालाबों पर विगत 25 वर्षों से अवैध कब्जा करने का आरोप है। एसडीएम न्यायालय ने आरोपों की पुष्टि होने के बाद एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था। क्षतिपूर्ति का जुर्माना जमा नहीं करने पर मंगलवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चकिया तहसील की टीम मौके पर पहुंची और आरोपित की तकरीबन 20 लाख की संपत्ति कुर्क की।
हर हाल में वसूल की जाएगी जुर्माने की रकम
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि आरोपी से प्रत्येक दशा में जुर्माने की रकम वसूल की जाएगी। प्रथम चरण में 20 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। आगे भी संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी लल्लन उपाध्याय की मिर्जापुर सहित कई अन्य स्थानों पर संपत्ति है जिनका पता लगाया जा रहा है। जुर्माना नहीं देने पर सभी संपत्ति को कुर्क कराया जाएगा।
एसडीएम की कार्रवाई को बताया अनैतिक
मुड़हुआ निवासी लल्लन उपाध्याय ने कुर्की की कार्रवाई को अनैतिक और पक्षपातपूर्ण बताया है। आरोप लगाया कि चकिया एसडीएम साजिश के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस भी उनके इशारे पर काम कर रही है। तालाबों का 30 वर्ष का वैध पट्टा है। इसके बाद भी कार्रवाई की जा रही है।