fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आग में जलकर स्वाहा हो गई फसल, अब तक मुआवजे का इंतजार कर रहे पूर्व विधायक के गांव के प्रभावित किसान

चंदौली। ट्रांसफॉर्मर से छिटककर गिरी चिंगारी ने कमालपुर क्षेत्र के माधोपुर गांव के सिवान में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। तकरीबन एक दर्जन किसानों की 20 बीघे फसल स्वाहा हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजे के रूप में एक रुपया तक नहीं मिला है। जबकि सीएम ने प्रभावित किसानों को तत्काल मदद मुहैया कराने का फरमान जारी किया है। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू माधोपुर के रहने वाले हैं।

प्रभावित किसानों का कहना है कि डबरिया विद्युत उपकेंद्र से सोमवार को दिन में 1ः30 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू की गई। थोड़ी ही देर बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से खेत में लहलहाती चन्द्रजीत सिंह की तीन बीघा, महेंद्र प्रताप तिवारी तीन बीघा, रमाकांत, रामअवध, उमाकांत का एक-एक बीघा, घुरफेकन सिंह एक बीघा, विद्याधर सिंह की एक बीघा, शिवमूरत यादव, परमहंस यादव, कुंवर यादव, कुमकुम यादव, रामश्रीगर यादव, रामाशीष, शिवनाथ, मोहन राम, गिरधारी राम, अम्बिका, जीवनाथ ,शिवम, रामाशीष यादव परमहंस आदि किसानों की एक-एक बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। घटना के बाद सकलडीहा एसडीएम ने किसानों को त्वरित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जो अब तक कोरा ही साबित हो रहा है। किसान उजिला प्रशासन पर दोहरे चरित्र का आरोप लगा रहे हैं और मुआवजे की इंतजार कर रहे हैं।

Back to top button