
चंदौली। जिले के चार गांवों के सिवान में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से किसानों की 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। चकिया तहसील के मुबारकपुर गांव में 15 बीघा, भटौली में एक बीघा, हिनौती में चार किसानों की चार बीघा और सदर तहसील अंतर्गत टीरो में 15 बीघा फसल आग की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों ने किसी तरह प्रयास करके आग पर काबू पाया। चकिया तहसील से पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभावित काश्तकारों की क्षति का आंकलन कराया। किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
मुबारकपुर गांव के सिवान में सुबह के वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की तेज लपटों के बीच बेबस नजर आए। किसी तरह साहस कर पानी डालकर आग बुझाई। तक तक 12 किसानों की 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इससे प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम ने अगलगी की घटना में किसानों की हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की। मुआवजे दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर हिनौती गांव में चार बीघा और भटौली में लगभग एक बीघा गेहूं जल गया। एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने बताया कि मौका-मुआयना के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं सदर तहसील के टीरा गांव के सिवान में अगलगी से चार किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जल गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद खुद किसी तरह आग बुझाई। प्रभावित किसान प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।