चंदौली। अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत जिले के 623 बच्चों का कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। हालांकि लाटरी सिस्टम में 117 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए। चयनित अभ्यर्थी अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर कान्वेंट स्कूलों में दाखिला करा सकते हैं।
अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब वर्ग के बच्चों का तय मानक के अनुसार कान्वेंट स्कूलों में दाखिला दिलाने का प्राविधान है। इसके तहत आनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के अभिभावकों ने आवेदन किया था। जिले में कुल 740 आवेदन प्राप्त हुए थे। लाटरी के जरिए 623 बच्चों का चयन किया गया। वहीं 117 आवेदन निरस्त हो गए। चयनित अभ्यर्थियों का कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। उन्हें मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
कान्वेंट स्कूलों के लिए पहले से ही मानक तय
मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के लिए शासन स्तर से मानक तय किया गया है। स्कूलों में हर हाल में निर्धारित कोटे तक गरीब बच्चों का दाखिला लेकर उन्हें मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का निर्देश है। इसका पालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
लाटरी सिस्टम के जरिए बच्चों के नाम निकाले गए। जिन बच्चों का चयन किया गया है, उनके अभिभावक अपने-अपने ब्लाक के बीईओ से संपर्क चयनित स्कूलों में अपना दाखिला करा लें। बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। – बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह