fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

अलीनगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 50 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, सिपाही घायल, शराब कारोबारी के सेल्समैन से की थी लूट

चंदौली। अलीनगर थाना के बिलारीडीह में शुक्रवार की सुबह बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में 50 हजार के इनामी दिनेश सोनकर के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अमन फरार हो गया। एक आरक्षी मनीष को भी गोली लगी है। दिनेश 21 मार्च को शराब कारोबारी के सेल्समैन से 4.80 लाख की लूट की घटना में शामिल था। घायल बदमाश व सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की गोली से घायल बदमाश

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शराब कारोबारी के सेल्समैन से लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम लल्लू गुप्ता व अनिल को हिरासत में लिया था। लल्लू पहले शराब कारोबारी के यहां काम करता था, किसी कारणवश उसे हटा दिया गया। उसके पास से 93 हजार रुपये व बाइक बरामद हुई। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दिनेश सोनकर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। शातिर अपराधी दिनेश अपने साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार की सुबह हाईवे पर किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। अलसुबह बिलारीडीह के समीप दो लोग बाइक से आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 50 हजार के इनामी दिनेश सोनकर के पैर में गोली लग गई। इससे वह गिर पड़ा। उसका साथी अमन फरार हो गया। बदमाशों की गोली से अलीनगर थाने का आरक्षी भी घायल हुआ है। घायल बदमाश के पास से 73 हजार रुपये व तमंचा बरामद किया गया। शातिर बदमाश पर चंदौली व वाराणसी ग्रामीण पुलिस की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने कुल 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी ने बताया कि दिनेश सोनकर के गैंग ने पिछले दिनों राजातालाब के मिर्जामुराद में पेट्रोल पंप से 65 हजार रुपये की लूट की थी। वहीं 2021 में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग में शामिल रहा था। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कांबिंग कराई जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Back to top button