
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। साथ ही 52 मंत्रियों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में सीधा प्रसारण किया गया। अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम देखा।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए केविके सभागार में व्यवस्था की गई थी। प्रोजेक्टर के जरिए इसका प्रसारण किया गया। सीएम समेत अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण को लोगों ने लाइव देखा। योगी के दोबारा सीएम बनने से लोगों में उत्साह देखने को मिला। केविके में डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी प्रसारण
जिला प्रशासन की ओर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था मुख्यालय के साथ ही तहसील व ब्लाक स्तर पर भी किया गया था। यहां बाकायदा प्रोजेक्टर के माध्यम से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम लोगों को दिखाया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नई सरकार के शपथ ग्रहण को देखने काफी लोग इकट्ठा हुए। उन्हें भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल से काफी अपेक्षाएं हैं।
मोबाइल से चिपके रहे लोग
योगी सरकार की नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखी। भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले थे। ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर मंत्रिमंडल में किसे-किसे स्थान मिलेगा। लोग मोबाइल पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते नजर आए।