fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली: दबंगों ने आटो चालक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में मंगलवार की शाम मनबढ़ों ने आटो चालक बनारसी यादव (35) को लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान आटो चालक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

बनारसी यादव मंगलवार को दिन आटो चलाकर घर पहुंचा। शाम को घरेलू काम करके खाना खाने के बाद घर में आराम कर रहा था। परिजनों के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने उसे पान खाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। बनारसी उनके पास पहुंचा तो लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से प्रहार कर उसे अधमरा कर दिया। हमलावरों को जब लगा कि बनारसी मर गया तो छोड़कर चले गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आटो चालक को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां इलाज के दौरान आटो चालक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Back to top button