fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

स्पर्धा : स्वस्थ व तंदुरूस्त बच्चे होंगे सम्मानित, पोषण ट्रैकर में आनलाइन अपलोड होगा डेटा

चंदौली। बाल विकास विभाग की ओर से २१ से २७ मार्च तक स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। स्वस्थ व तंदुरुस्त बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं पोषण ट्रैकर पर बच्चों की आनलाइन डेटा फीडिंग की जाएगी। इसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी सीडीपीओ व सुपरवाइजर को आदेश जारी कर दिया है।

विभाग ने पोषण अभियान को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए स्पर्धा के आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभियान का प्रचार-प्रसार व आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। वहीं उनका वजन, माप आदि ली जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत के साथ ही बाहर से आने वाले बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर पर बच्चों की लंबाई, वजन, जन्म तिथि आदि अंकित की जाएगी। बच्चों में दुबलापन, नाटापन व कम वजन के आधार पर अलग-अलग डेटा बेस तैयार किया जाएगा। कमजोर व कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनका इलाज कराने के साथ ही अभिभावकों को खान-पान आदि को लेकर परामर्श दी जाएगी। इसके अलावा उनका आनलाइन वर्गीकरण व स्वस्थ बच्चों को प्रमाणपत्र का वितरण किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। विभाग बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।

Back to top button