चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर नोनार गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नोनार गांव निवासी कुद्दू यादव की दिमागी हालत पिछले कुछ माह से ठीक नहीें चल रही थी। सोमवार को तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन केे समीप रेल लाइन पार कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। परिजन भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने परिजनों के पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।