
मीरजापुर। थाना अदलहाट क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक घटना घटी। शर्मा मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आकर 62 वर्षीय साइकिल सवार रामसमुझ निवासी घुरहूपुर थाना अदलहाट मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट मौके पर पहुेचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया। जानकारी के अनुसार रामसमुझ सुबह ही घर से पास के बाजार में साइकिल से जा रहे थे कि अचानक ट्रक की चपेट में आ गए।