
चंदौली। चकिया विधानसभा में दो घंटे कम मतदान हुआ। यहां सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोटिंग हुई। इसके बावजूद ग्रामीण मतदाता मतदान में सबसे आगे रहे। यहां 65.55 फीसद मतदान हुआ। पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा एक फीसद अधिक है। इस लिहाज से देखा जाए तो मतदाता जागरूकता को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा व प्रशासन का प्रयास सार्थक रहा।
चकिया विधानसभा में मतदान की स्थिति सुबह से ही ठीक रही। 11 बजे तक यहां 23 फीसद से अधिक मतदान हुआ था। तीन बजे तक यहां 57.60 फीसद मतदान हुआ था। शाम चार बजे तक 65.55 फीसद मतदान रिकार्ड किया गया। मतदान को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा था। चकिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने मानीटरिंग की कमान खुद संभाल रखी थी। इसका असर चुनाव में देखने को मिला। ग्रामीण मतदाता सुबह से ही मतदान को लेकर तत्पर दिखे। नौ बजे तक मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लग गई थी। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का ग्राफ भी बढ़ता रहा। विधानसभा चुनाव 2017 में चकिया विधानसभा में 64.13 फीसद मतदान हुआ था।