
पूर्वांचल टाइम्स एक्सक्लूसिव
चंदौली। सोशल मीडिया पर वायरल एक कागज के टुकड़े की तस्वीर ने पुलिस महकमे में भूचाल ला दिया है। इसे मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट होने का दावा किया जा रहा है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है और विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। अब वायरल लिस्ट के पीेछे की चाौंकाने वाली कहानी सामने आ रही है, जिसे समझना भी जरूरी है। दरअसल वसूली लिस्ट वायरल करने से पहले मुगलसराय कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्र को ब्लैकमेल किया गया। ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। दावा है कि जिस महिला ने ऐसा किया वह प्रभारी निरीक्षक के अपना कोई व्यक्तिगत काम कराना चाहती थी। इंस्पेक्टर ने नगरपालिका का मामला बताते हुए वह काम करने से साफ इंकार कर दिया। महिला की ओर से फिर धमकी दी गई कि आप के खिलाफ किसी सौमित्र के पास कुछ ऐसा है जिससे मुसीबत बढ़ सकती है। इंस्पेक्टर फिर भी वह काम करने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद वह वसूली लिस्ट वायरल की गई। फिलहाल सोशल मीडिया पर कोतवाली प्रभारी और महिला के बीच ह्वाट्सएप के जरिए हुई बातचीत का का स्क्रीन शाट वायरल हो रहा है, जो इस मामले को समझाने के लिए काफी है। ( देखिए ह्वाट्सएप के जरिए बातचीत का स्क्रीन शाट, सबसे पहले पूर्वांचल टाइम्स पर )



