चंदौली। सपा के नेता नंबर दो और महासचिव रामगोपाल यादव मंगलवार को जिले में थे। मुगलसराय में पार्टी कार्यकर्ताओं के मुलाकात के बाद धानापुर विधान सभा कार्यालय पहुंचे। यहां पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी महासचिव का जोरदार स्वागत किया। रामगोपाल यादव ने पदाधिकारियों और प्रत्याशी से चुनाव की तैयारियों के बाबत जानकारी ली। मनोज डब्लू से काफी देर तक गुफ्तगू करने के बाद सरकार बनने पर सैयदराजा को दो बड़ी सौगात देने की घोषणा की।
धानापुर को तहसील और माधोपुर में कृषि विद्यालय खोलने की घोषणा
रामगोपाल यादव ने कहा पांचवें चरण के चुनाव तक हम बहुमत को पार कर चुके हैं। सरकार बनने और मनोज सिंह के सैयदराजा से एमएलए बनने में कोई संदेह नहीं है। सरकार बनने पर धानापुर को तहसील बनाने का काम अखिलेश सरकार करेगी। वहीं माधोपुर में मेडिकल कालेज हटा दिया गया था, वहां कृषि विद्यालय खोला जाएगा। समाजवादी सरकार प्राथमिकता के आधार पर यह काम करेगी। क्षेत्र के लोगों से कहना चाहूंगा कि बगैर किसी दबाव के बगैर डरे मनोज सिंह को एमएलए और अखिलेश को सीएम बनाने का काम करें।