
चंदौली। चुनाव प्रचार में लगे नेताओं की जुबान जहर उगलने लगी है। शनिवार को सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के धानापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्य गिनाते-गिनाते मुद्दे से भटक गए। कहा कि कुछ लोग नारेबाजी करते हैं कि अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं। तो धानापुर के युवाओं का नारा है
कि हर घर में घुसकर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा। सांसद के इस बयान पर खूब तालियां भी बजीं।
कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अमरवीर इंटर कालेज धानापुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनवाने की अपील की। राज्य और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा। इसके साथ ही कहा आज भी नारा लगता ळै कि अफजल हर शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, भारत तेरे टुकड़े होंगे। ऐसे लोगों को धानापुर के युवाओं का जवाब होगा कि हर घर में घुसकर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा।