
चंदौली। आजमगढ़ की घटना के बाद पुलिस अवैध शराब के धंधे को लेकर अलर्ट हो गई है। संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में चकरघट्टा थाने की पुलिस ने मरवटिया-झुमरिया गांव में छापेमारी के दौरान एक क्विंटल से अधिक लहन बरामद किया। उसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। आरोपित पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गए थे।
पुलिस को सूचना मिली कि मरवटिया गांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा है। इस पर पुलिस ने गांव में छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब बनाने का काम करने वाले मौके से फरार हो गए थे। पुलिस पहुंची तो एक क्विंटल से अधिक लहन बरामद किया गया। उसे तत्काल मौके पर ही नष्ट कराया गया। सीओ शेषमणि पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर पुलिस की नजर है। इसको लेकर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करों के मंशूबे कामयाब नहीं हो पाएंगे।