fbpx
राजनीतिराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

मुगलसराय विधायक ने की खता, प्रत्याशी रमेश जायसवाल भुगत रहे सजा, अलीनगर में वार्डवासियों ने विरोध कर वापस लौटाया

चंदौली। विधान सभा चुनाव की गहमागहमी बढ़ती जा रही है। राजनीति का स्याह पक्ष भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जो अलीनगर के वार्ड नंबर 11 का बताया जा रहा है। वोट मांगने निकले बीजेपी उम्मीदवार का वार्डवासियों ने जमकर विरोध किया। आरोप लगाया कि पांच साल तक क्षेत्रीय विधायक साधना सिंह वार्ड में झांकने तक नहीं आईं। लोगों ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी भी की। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन प्रत्याशी रमेश जायसवाल ने समर्थकों को समझाकर शांत कराया और वहां से वापस लौटना ही मुनासिब समझा।

विधान सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। जनसंपर्क तेज कर दिया है। लेकिन कहीं-कहीं उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला अलीनगर में देखने को मिला। समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 11 में जनसंपर्क को निकले बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल का वार्ड के लोगों ने विरोध किया। मोहल्ले के कुछ युवक समर्थकों से उलझ गए। आरोप लगाया कि वार्ड का विकास नहीं हुआ है। विधायक ने कभी वार्ड की सुधि नहीं ली। देखने तक की जहमत नहीं उठाई कि यहां की समस्याएं क्या हैं। बात बढ़ती इसके पहले रमेश जायसवाल ने समर्थकों को समझाकर शांत कराया और वहां से आगे बढ़ गए।

Back to top button