
चंदौली। चुनाव नजदीक आने के साथ ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है। सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के बेहद करीबी प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र श्रीवास्तव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान मुगलसराय से बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल भी मौजूद रहे।
रमेश जायसवाल ने कहा जल्द ही और भी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे । कहा भाजपा सभी का सम्मान करती है। सपा को छोड़ने व भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के सवाल पर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को टिकट न मिलने पर वह काफी आहत हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो रहा हूं। इस मौके पर प्रभारी निर्मला पटेल, जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, प्रमोद तिवारी, बौरी ग्राम प्रधान सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र बिंद, जिला मंत्री भोला बिंद ,शक्ति केंद्र प्रभारी राजेश तिवारी, पंकज सिंह, संजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।