
चंदौली। नौगढ़ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कथित भाजपा समर्थक की ओर से ग्रामीणों को धमकाने के मामले में पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मौका-मुआयना के साथ ही जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता सोनभद्र जिले के लेहरा गांव निवासी रामआसरे की तहरीर पर कार्रवाई की है।
सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग कहते देखे जा रहे कि प्रदेश में योगी सरकार बनी तो गुंड़ों व माफिया को चुन-चुनकर मारा जाएगा। युवक भाजपा प्रत्याशी के कथित समर्थक बताए जा रहे थे। इससे ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए। पुलिस ने इसको संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की छानबीन शुरू कर दी। वहीं मौका-मुआयना भी किया। इसके बाद सोनभद्र के लेहरा गांव के रामआसरे की तहरीर पर आरोपित अरविंद तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बच्चों को पढ़ाकर गहीला बाबा में बैठा था। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसमें अरविंद तिवारी नामक व्यक्ति ने धमकी दी।