fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः गंगा की रेती पर मड़ई में बनता था कट्टा, पकड़ा गया आरोपी बोला चुनाव में असलहों की अच्छी डिमांड

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने कुंडा खुर्द क्षेत्र में गंगा की रेती पर मड़ई लगाकर कट्टा बनाने वाले शातिर को धर दबोचा। आरोपित पहले भी असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस को मौके से चार अवैध असलहे और कई अर्द्ध निर्मित असलहे सहित उपकरण मिले। आरापित ने पूछताछ में बताया कि चुनाव को देखते हुए असलहों क‌ी डिमांड बढ़ गई है। कट्टा बेचकर अच्छी कमाई हो रही थी।

सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू कई बार असलहा बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। चुनाव के दौरान पुलिस की सख्ती देख वह घर से दूर कुंडा खुर्द गांव के समीप गंगा नदी के तट पर रेत में मड़ई डालकर रहने लगा। जहां वह भट्ठी में कोयला जलाकर अपने पुराने कारोबार को संचालित कर रहा था। मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी को इसकी भनक लगी तो टीम के साथ रविवार की भोर में उक्त स्थान पर छापेमारी कर दी। जहां आरोपी संजय शर्मा रंगे हाथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौके से से चार तमंचा (315 बोर), एक अर्द्ध निर्मित (12 बोर), चार अर्द्ध निर्मित (315 बोर) बरामद हुए। इसके अलावा तमंचा बनाने के लिए चार नाल, छेनी, हथौड़ा, ग्लाइंडर, स्प्रिंग, ड्रिल मशीन आदि उपकरण भी मिले। पुलिस टीम में कोतवाल बृजेश चंद तिवारी, दिनेश चंद्र पटेल, संजय सिंह, प्रहलाद यादव, अफरोज, आकाश सिंह शामिल रहे।

Back to top button