fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

सकलडीहा विधान सभा में आसान नहीं बीजेपी की राह, जातिगत समीकरण कह रहे अलग ही कहानी

चंदौली। सकलडीहा में जीत का परचम लहराने की तैयारी कर रही बीजेपी की राह इस दफा भी आसान नजर नहीं आ रही। यहां जातिगण समीकरण अलग ही कहानी कहते नजर आ रहे हैं। वैसे भी इस विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी एक अदद जीत की तलाश में है। बसपा से जयश्याम त्रिपाठी का टिकट लगभग तय माना जा रहा है। लिहाजा सवर्ण मतदाताओं के वोट भी बिखर सकते हैं। दलित बाहुल्य विधान सभा क्षेत्र में त्रिकोणीय लड़ाई के आसार नजर आ रहे हैं।

सकलडीहा विस क्षेत्र में जातिगत आंकड़ों पर नजर
सकलडीहा विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 32 हजार 614 है। जातिगत आंकड़ों की बात करें तो यहां दलित मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक 55 हजार है। यादव मतदाताओं की संख्या तकरीबन 50 हजार है। ब्राह्मण मतदाता 30 हजार हैं तो राजपूत मतदाताओं की संख्या भी 28 हजार के आस-पास है। 23 हजार राजभर, 18 हजार मुस्लिम, 15 हजार चौहान, 10 हजार खरवार, नौ हार मौर्य, 10 हजार धोबी और इतने ही लोहार मतदाता भी हैं। शेष संख्या अन्य मतदाओं मसलन वैश्य, निषाद, प्रजापति आदि की है। ऐसे में जातिगण समीकरण बीजेपी के पक्ष में नजर नहीं आ रहे। यदि बीजेपी ब्राह्मण दावेदार जयश्याम त्रिपाठी को टिकट देती है तो सवर्ण मतदाओं के वोट भी बंट जाएंगे। लिहाजा सकलडीहा में पहली दफा कमल खिलने की राह और कथ्ठन हो जाएगी। बहरहाल यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। कांग्रेस पार्टी से भी स्थानीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह मुन्ना कड़ी चुनौती प्रस्तुत करेंगे।

Back to top button