fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

जानिए कौन हैं चकिया से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश खरवार, कैसे मिला पार्टी से टिकट

चंदौली। बीजेपी ने विधायक शारदा प्रसाद का टिकट काट कर संघ से जुड़े कैलाश खरवार को सुरक्षित चकिया विधान सभा से प्रत्याशी बनाया है। 60 वर्षीय कैलाश खरवार को संघ में कैलाश आचार्य के नाम से जाना जाता है। ये मूल रूप से चकिया ब्लाक के ही साड़ाडीह गांव के रहने वाले हैं। पेशे से शिक्षक हैं और प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय में नियुक्त हैं। कैलाश आचार्य मार्च माह में ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

पांचवीं कक्षा से ही संघ से जुड़ाव
कैलाश आचार्य बाल्यावस्था में ही संघ से जुड़ गए। जब गणनायक बने तब उनकी उम्र महज 11 वर्ष थी। इसके बाद मुख्य शिक्षक, शाखा कारवां, मंडल कारवां, खंड कारवां, सह जिला बौधिक प्रमुख, संपर्क प्रमुख, जिला सेवा प्रमुख रहे। वर्ष 2020 से काशी विभाग के सह विभाग संघ चालक हैं। इन्होंने संघ को मजबूती दी और पूरी तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन करते गए। परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री की शादी भी कर चुके हैं।

टिकट मिलने पर बोले
पूर्वांचल टाइम्स से विशेष बातचीत में कैलाश आचार्य ने कहा कि बीजेपी ने बडी जिम्मेदारी सौंप दी है। मुझे मुख्य धारा की राजनीति का अधिक अनुभव नहीं है। संगठन के निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा। टिकट मिलने के बाद कैलाश आचार्य ने कोइलरवा हनुमान जी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन भी किया।

Back to top button