मीरजापुर। थाना मड़िहान में नियुक्त मुख्य आरक्षी 45 वर्षीय रमाशंकर यादव की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। जौनपुर जिले के सेहमलपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी समरजीत यादव के पुत्र रमाशंकर यादव की तैनाती मड़िहान थाने पर थी। सोमवार की रात्रि भोजन करने के बाद अपने बैरक में सो गए। मंगलवार को सुबह छह बजे सोकर नहीं उठे तो साथ के आरक्षियों ने जगाने का प्रयास किया। झकझोरने के बाद भी नहीं उठे तो साथी अनहोनी की आशंका से सहम गए। तत्काल उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि आरक्षी के मौत की असल वजह क्या थी। घटना से थाना सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महकमे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। साथी पुलिसकर्मियों को रमाशंकर की मौत का गम साल रहा है।
1 minute read