fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

 

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक को जिला अस्पताल लाई चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गोधना मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने पैदल ही सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। युवक सपा का गमछा लिए हुए था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही।

Back to top button