
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात कसाब महाल चौराहे से शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा कर चालान कर दिया। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त महिला के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर मादक पदार्थ की खेप लेकर नगर के कसाब महाल चौराहे के पास किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंचकर महिला को धर-दबोचा। महिला कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली तो 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं 8500 रुपये नकदी भी मिली। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अलीनगर थाना के भटरिया गांव निवासी शहनाज के रूप में हुई। उसके खिलाफ कोतवाली में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह ऐसे ही घूम-घूमकर हेरोइन बेचती है। इसके बदले अच्छे पैसे मिल जाते हैं। कोतवाल बृजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तस्कर के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है। टीम में उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र पटेल, आरक्षी वीरेंद्र कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी अभय कुमार सिंह, महिला आरक्षी पूनम त्रिपाठी शामिल रहीं।