fbpx
अजब-गजब / वायरल वीडियोख़बरेंराज्य/जिलालखनऊ

एक मिनट में प्यार हुआ छू मंतर, चिल्लाती रही प्रेमिका भाग गया प्रेमी

लखनऊ। प्रेमिका का हाथ पकड़कर सात जन्म तक साथ निभाने, हर मुसीबत के सामने चट्टान की तरह खड़ा रहने और आसमान से चांद तारे तोड़कर लाने जैसे वादे करने वाला एक प्रेमी उस समय सरपट भाग खड़ा हुआ जब लड़की पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। खुद हेलमेट लगाकर दूर खड़ा तमाशा देखता रहा। लड़की चीखती-चिल्लाती रही। लोगों की नजर पड़ी को पानी की बौछार कर किसी तरह लड़की को बचाया। हालांकि इस दौरान मधुमक्खियों ने काफी काट लिया था। दरअसल वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खूब देखा जा रहा है। यह कानपुर के नवाबगंज क्षेत्र गंगा ब्रिज का बताया जा रहा है।
घूमने आए एक प्रेमी जोड़े पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हमले से बचने के लिए प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया। मधुमक्खियों ने प्रेमिका को घेर लिया उसके चेहरे व पूरे शरीर पर जमकर काटा। लोगों ने जैसे-तैसे पानी की बौछार कर बचाया गया।

Leave a Reply

Back to top button