चंदौली। विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। प्रत्याशियों ने समर्थकों को चाय-नाश्ता कराया तो आय-व्यय रजिस्टश्र में दर्ज होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने भोजन की थाली के साथ लंच पैकेट व चाय, पानी, दूध का रेट तय कर दिया है। इसके अलावा वाहनों का किराया, गेस्ट हाउस व होटल का किराया, माला-फूल, टेंट, फर्नीचर, कुर्सी आदि का दर भी निर्धारित कर दिया गया है। यानी निर्धारित रेट से कम व्यय प्रत्याशी नहीं दिखा सकते हैं। अनियमितता मिलने पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई होगी। उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा किए जाने वाले खर्च का मुल्यांकन होगा। इसके लिए अलग से पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे।
चुनाव में नाश्ता व भोजन की निर्धारित दर
साधारण चाय-6 रुपया प्रति कप
स्पेशल चाय-10 रुपया
काफी छोटी-12 रुपया
काफी बड़ी-20 रुपया
समोसा-7 रुपया प्रति पीस
सोहाल-5 रुपया
ब्रेड पकौड़ा-10 रुपया
छोला समोसा-20 रुपया प्रति प्लेट
टिक्की व चाट-25 रुपया
जलेबी 100 ग्राम-16 रुपया
पकौड़ी 100 ग्राम-18 रुपया
लंच पैकेट-50 रुपया प्रति पैकेट
लंच पैकेट स्पेशल-170 रुपया
साधारण भोजन थाली-100 रुपया
कटलेट-15 रुपया प्रति पीस
नमकीन प्रति प्लेट-10 रुपया
लौंगलता-15 रुपया
गुलाबजामुन व रसगुल्ला-15 रुपया प्रति पीस
बर्फी-10 रुपया
राजभोग, रसमलाई-24 रुपया प्रति पीस
पानी 20 लीटर-30 रुपया प्रति केन
पानी बोतल एक लीटर-20 रुपया
दूध 500 मिली 29 रुपया प्रति पैकेट
वाहनों से संबंधित निर्धारित दर…
आल्टो वैगनआर-10 रुपया प्रति किमी
इंडिगो, डिजायर-12 रुपया प्रति किमी
होंडा सिटी,आक्टेविया-16 रुपया प्रति किमी
बोलेरो, जिप्सी, मैजिक-10 रुपया प्रति किमी
टाटा सफारी, स्कार्पियो-16 रुपया प्रति किमी,
इनोवा किस्टा-18 रुपया प्रति किमी
पेजेरो, फार्चुनर-20 रुपया प्रति किमी
बस 15 से 24 सीटर-1200 रुपया प्रतिदिन
ट्रक भार 7500 किग्रा तक-1200 रुपया प्रतिदिन
ट्रैक्टर-800 रुपया प्रतिदिन
कोविड-19 प्रोटोकाल सामाग्री…
फेस मास्क-2 रुपया प्रति नग
सेनेटाइजर 100 एमएल-18 रुपया
साबुन लिक्विड 250 एमएल-55 रुपया
दास्ताना रबर-6 रुपया प्रति जोड़ा
थर्मल स्कैनर-973 रुपया प्रति नग
पीपीई किट-800 रुपया