fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर अराजकतत्वों को दिया कड़ा संदेश

REPORTER: भूपेंद्र कुमार

चंदौली। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस भी चुस्त और मुस्तैद हो गई है। रविवार को क्षेत्राधिकारी चकिया रामवीर सिंह के नेतृत्व में शहाबगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया।

थाना शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक केशव प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक रामाशंकर, हेड कांस्टेबल सिंहासन यादव, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार, कांस्टेबल राजा बाबू, कांस्टेबल शब्बीर अहमद ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ करनौल, अमाव, भूसी, भोड़सर, सवैया, महलवार, परासी कला, मसोई, बिशनपुरा में फ्लैग मार्च निकाला। ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना पैदा की जा सके। इसके जरिए शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।

Back to top button